Delhi Election 2020 : बसपा प्रमुख मायावती ने उठाया सीएए और दलितों का मुद्दा, राजनीतिक दलों पर लगाया ये आरोप

Delhi Election 2020 : बसपा प्रमुख मायावती ने उठाया सीएए और दलितों का मुद्दा, राजनीतिक दलों पर लगाया ये आरोप
X
Delhi Election 2020 : बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मैं सभी दलितों और आदिवासियों से कहना चाहती हुं कि इस बार अरविंद केजरीवाल को आजमाने से बचें। मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर लगाए भी इल्जाम।

Delhi Election 2020 : दिल्ली चुनाव में इस बार बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती भी अपना पूरा जोर लगा रही हैं। दिल्ली विधानसभा की 70 में से 68 सीटों पर मायावती ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है। अपनी पार्टी की तरफ से आज पहली बार वो जनता के सामने आई और सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर भड़ास निकाली। बता दें कि वो दिल्ली के तालकटोरा में अपनी जनसभा को संबोधित कर रही थी।

बीजेपी को बनाया निशाना

मायावती ने कहा कि सीएए की वजह से मुस्लिम वर्ग के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। वैसे ही मुस्लिम वर्ग के लोग शान्ति से नहीं जी पाते और जो थोड़ी शान्ति उनके जीवन में बची है, वो भी बीजेपी सरकार उनसे छीन लेना चाहती है।

अरविंद केजरीवाल को भी लिया घेरे में

उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ आप सरकार को भी घेरे मे लेते हुए कहा कि दिल्ली में अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और आदिवासियों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया है। मैं सभी दलितों और आदिवासियों से कहना चाहती हुं कि इस बार अरविंद केजरीवाल को आजमाने से बचें।

कांग्रेस पर लगाया आरोप

बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को भी नहीं बख्शा। कांग्रेस और बीजेपी सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें अन्य पिछड़े वर्गों को आरक्षण नहीं देना चाहती थी। वो तो जब हमारी पार्टी ने दबाव बनाया तब यह आरक्षण मुमकिन हो सका।

बता दें कि आप सरकार के आने से पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2003 में बसपा पार्टी को एक बड़ी पार्टी के रुप में देखा जा रहा था। बीजेपी और कांग्रेस के बाद बहुजन समाज पार्टी तीसरे नंबर पर थी। लेकिन आप सरकार के आने के बाद बसपा पार्टी को अपना अस्तित्व बचाने के लिए जद्दोजहद का सामना करना पड़ा।

Tags

Next Story