Delhi Election 2020: दिल्ली में गुरुवार से थम जाएगा चुनावी प्रचार, राजनीतिक गलियारों में तीन पार्टी दावेदार

Delhi Election 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। जहां गुरुवार से प्रचार समाप्त हो जाएंगे। जिसे देखते हुए तमाम दावेदार पार्टियां लगातार अलग- अलग मुद्दों से सियासी प्रचार गेम चला रहे हैं। एक तरफ सत्ताधारी पार्टियां जनता के बीच अपनी सेवा को गिना रही है तो वहीं अन्य पार्टियां अपनी उपल्बधियां गिनाने में लगी है।
साथ ही चुनावी गलियारों में लगातार पक्ष- विपक्ष एक- दूसरे पर कमी निकालकर जमकर निशाने साध रहे है। कुछ ऐसे भी पार्टियां के विधायक है जो अपनी सत्ता हासिल करने के चक्कर में बेलगाम बयान जारी कर रहे है। जैसे-जैसे मतदान होने का समय नजदीक आ रहा है, गलियारों में राजनीतिक रंगमंच का माहौल बन रहा है।
हालांकि इस चुनाव में सबसे जबरदस्त टक्कर बीजेपी और आप के बीच देखने को मिलेगी। कांग्रेस के शांत हालात ने आखिरी चुनावी प्रचार में थोड़ी बहुत अपनी राजनीति जान डाल है। ऐसे में लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोकं दी है। जहां दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा, जिनके नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। यहां मुख्य रूप से मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखने को मिल सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS