Delhi Election: आज है Voter ID Card बनवाने का आखिरी दिन, वोटर आईडी नहीं हैं तो ऐसे करें मतदान

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी 2020 को चुनाव होंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 11 फरवरी 2020 को आएंगे। इसी के साथ दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अगर आप वोट डालना चाहते हैं और आपका पहचान पत्र नहीं है।
आपके पास इस चुनाव में वोट डालने के लिए सिर्फ 1 दिन का मौका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ रणबीर सिंह के मुताबिक शनिवार यानि आज आप वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।दिल्ली चुनाव आयोग इसके बाद आवेदन स्वीकार तो करेंगे। लेकिन पहचान पत्र चुनाव के बाद मिलेंगे।
रणबीर सिंह ने आगे बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियां काफी पहले से चल रही हैं। अक्टूबर 2019 से नए वोटर आईडी बनाने और वोटर आईडी में करेक्शन करने का काम शुरू किया गया था। यह सभी काम पूरे होने के बाद नवंबर में ड्राफ्ट रोल पब्लिश किया था। इसके आपत्ति-सुझाव के बाद 6 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट पब्लिश की थी।
दिल्ली का कोई भी वोटर वोट देने से वंचित न रह जाए। इस वजह से फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद भी उन्हें 11 जनवरी तक वोटर आईडी बनवाने के लिए समय दिया गया। सिर्फ वोटर आईडी होने का मतलब यह नहीं है कि आपको वोट देने दिया जाएगा। आपका नाम भी वोटर लिस्ट में होना चाहिए।
अगर वोटर आईडी नहीं है, तो कैसे वोट दें
यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, तो आप ये अन्य निर्दिष्ट पहचान दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं।
-पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस आईडी कार्ड फोटोग्राफ के साथ केंद्र सरकार / राज्य सरकार / पीएसयू / सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किए गए आईडी कार्ड
-स्टेट बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए गए फोटोग्राफ के साथ पासबुक
-मनरेगा जॉब कार्ड
-श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
-फोटोग्राफ के साथ पेंशन दस्तावेज
-आधार कार्ड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS