Delhi Election 2020: दिल्ली चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को बड़ा झटका, समीर द्विवेदी बीजेपी में हुए शामिल

Delhi Election 2020: दिल्ली चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को बड़ा झटका, समीर द्विवेदी बीजेपी में हुए शामिल
X
Delhi Election 2020: एक वक्त था जब जनार्दन द्विवेदी को सोनिया गांधी के सबसे करीबी नेताओं के तौर पर देखा जाता था। लेकिन उनकी एक गलती ने जनार्दन द्विवेदी की सालों की वफादारी को धूमिल कर दिया।

Delhi Election 2020: कांग्रेस के सीनियर लीडर जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी ने आज भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने ये फैसला अपनी इच्छा से लिया है। बता दें कि उनके पिता जनार्दन द्विवेदी का नाम कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार है। लेकिन उनके बेटे का बीजेपी ज्वाइन करना जनार्दन द्विवेदी के कांग्रेस करियर पर एक प्रश्न चिन्ह लगाता है।

जनार्दन द्विवेदी थे कांग्रेस के सबसे खास

एक वक्त था जब जनार्दन द्विवेदी को सोनिया गांधी के सबसे करीबी नेताओं के तौर पर देखा जाता था। लेकिन उनकी एक गलती ने जनार्दन द्विवेदी की सालों की वफादारी को धूमिल कर दिया।

क्या थी वो गलती

बता दें कि जनार्दन द्विवेदी ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर दी थी। जिसके लिए उन्हें बाद में सफाई भी देनी पड़ी थी। लेकिन विरोधी पार्टी के वरिष्ठ नेता की तारीफ ने कुछ वक्त के लिए कांग्रेस को उनके खिलाफ लाकर खड़ा कर दिया था।

बेटे के बीजेपी ज्वाइन पर जनार्दन द्विवेदी का जवाब

बेटे समीर द्विवेदी के बीजेपी ज्वाइन पर जनार्दन द्विवेदी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सबका अपना पर्सनल निर्णय है कि कौन किस पार्टी में जाना चाहता है। मुझे इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Tags

Next Story