Delhi Election 2020: गौतम गंभीर और मनीष सिसोदिया ट्विटर पर भिड़े, पूछा ये बड़ा सवाल

Delhi Election 2020: गौतम गंभीर और मनीष सिसोदिया ट्विटर पर भिड़े, पूछा ये बड़ा सवाल
X
Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे सभी राजनीति दलों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणी और पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है।

Delhi Election 2020: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं। जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे सभी राजनीति दलों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणी और पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है।

हाल ही में गौतम गंभीर ने ट्विटर के जरिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर हमला करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि यह स्कूल 3 महीने पहले एक मलबे में तब्दील हो गया। 5 साल के लिए यह एक मॉडल स्कूल था और चुनाव से ठीक पहले इसे बंद कर दिया गया था। यह वही आदमी है जिसने 5 सालों में 100 शराब की दुकानें खोलीं लेकिन आरटीआई के अनुसार केवल 1 नया स्कूल खोला। शिक्षा मंत्री या एक शराब माफिया?


वहीं इस पर सिसोदिया ने गौतम गंभीर को जवाब देते हुए कहा कि पहले गौतम गंभीर ने एक वीडियो के जरिए स्कूल की बदहाली का जिक्र किया था। इससे बाद मनीष सिसोदिया ने गंभीर के वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर कहा था। आपके वीडियो में ही बिल्डिंग के गेट पर चिपका हुआ है। इसमें लिखा है कि ये स्कूल 9 अक्टूबर 2019 से दूसरी बिल्डिंग में शिफ़्ट हो गया है। यह बिल्डिंग गिराई जा रही है और यहां नई बिल्डिंग बनेगी।आप गए थे तो गेट पर ये नोटिस तो पढ़ लिया होता सांसद महोदय।



Tags

Next Story