Delhi Election 2020: गौतम गंभीर और मनीष सिसोदिया ट्विटर पर भिड़े, पूछा ये बड़ा सवाल

Delhi Election 2020: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं। जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे सभी राजनीति दलों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणी और पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है।
हाल ही में गौतम गंभीर ने ट्विटर के जरिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर हमला करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि यह स्कूल 3 महीने पहले एक मलबे में तब्दील हो गया। 5 साल के लिए यह एक मॉडल स्कूल था और चुनाव से ठीक पहले इसे बंद कर दिया गया था। यह वही आदमी है जिसने 5 सालों में 100 शराब की दुकानें खोलीं लेकिन आरटीआई के अनुसार केवल 1 नया स्कूल खोला। शिक्षा मंत्री या एक शराब माफिया?
So "Mr. Education" is saying that this school became a wreck in 3 months? For 5 yrs it was a model school & right before elections it was shut down!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 28, 2020
This is the same man who opened 100 liquor shops in 5 years but only 1 new school as per RTI
Edu Min or a Liquor Mafia? https://t.co/3mJmYfLPqA pic.twitter.com/UZ5KnlbeqS
वहीं इस पर सिसोदिया ने गौतम गंभीर को जवाब देते हुए कहा कि पहले गौतम गंभीर ने एक वीडियो के जरिए स्कूल की बदहाली का जिक्र किया था। इससे बाद मनीष सिसोदिया ने गंभीर के वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर कहा था। आपके वीडियो में ही बिल्डिंग के गेट पर चिपका हुआ है। इसमें लिखा है कि ये स्कूल 9 अक्टूबर 2019 से दूसरी बिल्डिंग में शिफ़्ट हो गया है। यह बिल्डिंग गिराई जा रही है और यहां नई बिल्डिंग बनेगी।आप गए थे तो गेट पर ये नोटिस तो पढ़ लिया होता सांसद महोदय।
'सच' आपके विडियो में ही बिल्डिंग के गेट पर चिपका हुआ है. इसमें लिखा है कि ये स्कूल 9 अक्टूबर 2019 से दूसरी बिल्डिंग में शिफ़्ट हो गया है.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 28, 2020
यह बिल्डिंग गिराई जा रही है और यहाँ नई बिल्डिंग बनेगी. आप गए थे तो गेट पर ये नोटिस तो पढ़ लिया होता सांसद महोदय. @GautamGambhir https://t.co/1320S723fP pic.twitter.com/fqCT5EA847
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS