Delhi Election 2020 : शराब माफियाओं से भारी मात्रा में शराब जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग जगहों से अवैध शराब की 375 पेटियां जब्त की है। इनमें 18 हजार 700 क्वार्टर मिलें है। चार शराब माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल सीपी अजीत सिंघला ने बताया कि यह कार्रवाई एसटीएफ, आईजीएस ओर नारकोटिक्स की टीम द्वारा की गई है।
पहले मामले में एसटीएफ के एसीपी पंकज सिंह की टीम ने 105 पेटी शराब पकड़ी। यह शराब हरियाणा के खरखौदा से टीकरी बॉर्डर से होते हुये लाई गई थी। आगे शराब को सोनिया विहार और नंद नगरी ले जाना था। इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम निजामुद्दीन पता चला।
वहीं दूसरे मामले में एसीपी नारकोटिक्स आर के ओझा की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे 70 पेटी शराब जब्त की गई। इनमें साढ़े तीन हजार क्वार्टर बरामद हुये। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम नोएडा निवासी नितिन अरोड़ा और नरेला के रहने वाले कासिम खान पता चले हैं।
तीसरे मामले में आईजीआईएस द्वारका के एसीपी गिरीश कौशिक की टीम ने भी 200 पेटियां शराब पकड़ी है। इस मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसका नाम ज्ञानेंद्र बताया गया है। इन पेटियों से हरियाणा निर्मित शराब के 10 हजार क्वार्टर बरामद हुये। यह शराब बहादुरगढ़ से लाई गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS