Delhi Election 2020: रोड शो के चलते नामांकन के लिए नहीं पहुंच पाए अरविंद केजरीवाल, कल करेंगे नामांकन

Delhi Election 2020: रोड शो के चलते नामांकन के लिए नहीं पहुंच पाए अरविंद केजरीवाल, कल करेंगे नामांकन
X
Delhi Election 2020: अरविंद केजरीवाल चुनाव में हैट्रिक मारने के इरादे से नामांकन के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। अपनी मां से आशीर्वाद लेकर केजरीवाल नामांकन से पहले रोड शो कर रहे हैं।

Delhi Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनान में हैट्रिक मारने के इरादे से नामांकन के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। अपनी मां से आशीर्वाद लेकर केजरीवाल नामांकन के लिए घर से निकल चुके हैं। केजरीवाल की मां ने उन्हें रक्षा बांधा, तिलक लगाया और फिर मिठाई खिलाई। केजरीवाल रोड शो करते हुए नामांकन के लिए पहुंचंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन से पहले बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं। केजरीवाल रोड शो वाल्मीकि मंदिर से शुरू किया। रोड शो क्नॉट प्लेस से होते हुए पंचकुला मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग से निकलता हुआ पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचेगा। इसमें पार्टी के विधायकों समेत तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। न केजरीवाल लगातार तीसरी बार आप के टिकट पर यहां से उम्मीदवार घोषित हुए हैं।

वहीं रोड शो में हजारों लोगों की भीड़ नजर आ रही है। भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को नई दिल्ली ना आने की सलाह दी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा के भी कई नेता आज नामांकन भर सकते हैं।

केजरीवाल रोड शो की वजह से नामांकन के लिए निर्धारित अंतिम वक्त 3.00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर नहीं पहुंच सके। जिस वजह से अब वह मंगलवार यानी 21 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे।

Tags

Next Story