Delhi Election : भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कई चहरे, लेकिन आम आदमी पार्टी के पास सिर्फ एक

Delhi Election : भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कई चहरे, लेकिन आम आदमी पार्टी के पास सिर्फ एक
X
Delhi Election : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी के पास मुख्यमंत्री के लिए एक चेहरा है। लेकिन बीजेपी के पास अनेक चेहरे हैं।

Delhi Election : दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनावों को लेकर सियासी दलों में बयानबाजी भी शुरु हो चुकी है। ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम का दावा है कि इस बार दिल्ली मे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनेगी।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल के मुकाबले बीजेपी के पास मुख्यमंत्री के लिए कई चेहरे हैं। दुष्यंत का कहना है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद पार्टी की चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी। जो बाद में 'भारत माता की जय' बोलकर विकास कार्य शुरू करेंगे।

दरअसल आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया था। जिसके जवाब में दुष्यंत ने कहा कि आप के पास एक ही चेहरा है केजरीवाल का। लेकिन हमारे पास ऐसे बहुत से लोग हैं।

हमारा संबंध किसी उग्रवादी संगठन से नहीं है। हमारी पार्टी का मंडल, प्रदेश और ऑल इंडिया लेवल पर काम करने वाला हर योग्य कार्यकर्ता एक विचारधारा से जुड़ा है। जो समय आने पर ऐसे मामलों में उचित फैसला लेता है।

दुष्यंत से जब पूछा गया कि उम्मीदवारों की घोषणा कब होगी, इसके जवाब में दुष्यंत ने कहा कि बीजेपी एक दिन में काम नहीं करती। चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाने दीजिए फिर इलेक्शन व पार्ल्यामेंट्री बोर्ड उम्मीदवार उतारेगा।

Tags

Next Story