दिल्ली में 31 जुलाई के बाद नहीं मिलेगी सस्ती बिजली, जानिए क्या है कारण

देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को सस्ती बिजली की सुविधा ज्यादा दिन नहीं मिलेगी। दिल्ली में 31 जुलाई 2020 के बाद लोगों को बिजली की सामान्य दरों के मुताबिक ही भुगतान करना होगा। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक लोगों को 1 अप्रैल 2019 से लेकर 31 जुलाई 2020 तक ही सस्ती बिजली मिलेगी।
दिल्ली सरकार की तरफ से लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराने संबंधी आदेश पिछले साल जारी किए गए। जिसके मुताबिक 31 जुलाई 2020 तक ही लोगों को सस्ती बिजली का लाभ मिलेगा। आदेश की प्रति सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है। जिसके मुताबिक 400 यूनिट खपत तक उपभोक्ता को 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से शुल्क देना है। इसके अलावा घरेलू उपभोक्ता को 100 यूनिट अतिरिक्त प्रत्येक कनेक्शन पर सब्सिडी मिलेगी। यानि 500 यूनिट तक सिर्फ दो रुपये यूनिट शुल्क देना होगा।
भाजपा ने केजरीवाल को कहा बेईमान
बिजली बिलों पर छूट संबंधी आदेश सामने आने के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेईमान कहा है। राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की बेईमानी का खुलासा। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बिजली बिल में 31 मार्च तक ही छूट दी है। आर्डर की कॉपी आप खुद देख लें।
.@ArvindKejriwal की बेईमानी का ख़ुलासा -
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) November 8, 2019
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बिजली बिल में 31 मार्च तक ही छूट दी है। ऑर्डर की कॉपी में आप खुद ही देख लें। इलेक्शन के बाद दोबारा बिजली बिल शुरू हो जाएँगे।
RT to show this to every Delhiwala #KejriwalMustResign pic.twitter.com/ljK5xGXa3s
विधायक मनजिंदर ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद दोबारा बढ़े हुए बिजी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि ट्विट को रिट्विट कर प्रत्येक दिल्लीवाले को दिखायें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS