Delhi Fire: हादसे में 43 लोगों की मौत, 29 शवों की हुई पहचान

दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में रविवार सुबह एक बिल्डिंग में बनी फैक्ट्री में अचनाक आग लग गी। इस हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 43 पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह साढ़े बजे मिली, जिसके बाद 30 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि अंदर फंसे कई लोगों को बचाया गया और उन्हें आरएमएल अस्पताल और हिंदू राव अस्पताल में भर्ती किया गया। रेस्क्यू के दौरान 50 लोगों को बचाया गया है।
दिल्ली आग लाइव अपडेट (Delhi Fire live Update
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतिबाक हादसे में 43 मरने वालों में से 29 लोगों की पहचान हो गई है।
दिल्ली पुलिस की डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज ने कहा कि इमारत के मालिक रेहान और उसके मैनेजर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमारे पास जो जानकारी है, उससे कम या ज्यादा शव बरामद होने की कोई संभावना नहीं है।
केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से भाजपा सांसद डॉ हर्षवर्धन ने एलएनजेपी अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
भाजपा सांसद डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली अग्नि घटना स्थल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बाचतीच करते हुए कहा कि आज जो कुछ हुआ है वह बहुत दर्दनाक है। मैं अब एलएनजेपी अस्पताल में घायलों से मिलने जा रहा हूं। हम कोशिश कर रहे हैं कि घायलों को अच्छा इलाज और देखभाल मुहैया कराई जाए।
घटना स्थल के बाद एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे सीएम केजरीवाल, घायलों का जाना हाल
Delhi fire incident: Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal met the injured admitted at LNJP hospital #DelhiFire pic.twitter.com/zGH81wp1Qw
— ANI (@ANI) December 8, 2019
दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग मालिक के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Delhi fire incident: Case registered under section 304 (Punishment for culpable homicide not amounting to murder) of the Indian Penal Code against owner of the building. #DelhiFire pic.twitter.com/QBKl3jNLpJ
— ANI (@ANI) December 8, 2019
घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है जहां हादसे में 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
#Delhi: A team of National Disaster Response Force (NDRF) arrives at the incident spot. 43 people have lost their lives in the fire incident. https://t.co/jmmh95PvpM pic.twitter.com/SeG3g618E8
— ANI (@ANI) December 8, 2019
अनाज मंडी में घटना स्थल का सीएम केजरीवाल ने दौरा किया। इस दौरान सीएम ने 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान, घायलों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
अग्नि कांड के बाद इलाके में नेताओं को दौरा शुरू हो गया है, हरदेव पुरी, अनुराग ठाकुर, मनोज तिवारी और विजेंद्र गुप्ता और सतेंद्र जैन ने घटना स्थल का दौरा किया।
सुबह साढ़ें 5 बजे लगी अनाज मंड़ी में आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीएम मोदी ने भी हादसे को लेकर ट्वीट कर दुख जाता है।
दिल्ली के अनाज मंडी मे, भीषण आग लगने से कईयो की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2019
मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।#delhifire
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हादसे पर जताया दुख, बोले मैं पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं।
रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में आग लगने से हुई दर्दनाक मौतों पर बेहद दुखी हूं। मैं दिवंगत परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ।
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 8, 2019
मैं भी अभी वहाँ पहुँच रहा हूँ।
मेरी @BJP4Delhi के कार्यकर्ताओं से अपील है कि वहाँ पहुंच कर लोगों की मदद करें।
हादसे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख।
V v tragic news. Rescue operations going on. Firemen doing their best. Injured are being taken to hospitals. https://t.co/nWwoNB4u3Q
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 8, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में मरने वालों की संख्या 43 पहुंच गई है।
दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें रेस्क्यू के दौरान 14 लोगों को बचाया गया है।
#UPDATE: 14 people rescued from the house on Rani Jhansi Road, where fire broke out early morning today; Rescue operation underway https://t.co/UnHxfkH5KB
— ANI (@ANI) December 8, 2019
अग्नीशमन विभाग की टीम की मदद से 50 लोगों को बचाया जा चुका है। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई है, इसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है। वहीं एलएनजेपी अस्पताल ने 10 लोगों की पुष्टि की है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Sunil Choudhary, Deputy Chief Fire Officer, Delhi Fire Service on fire incident at Rani Jhansi Road: Fire has been doused, 15 people rescued so far; Rescue operation underway, 27 fire tenders engaged in the operation pic.twitter.com/9BzeEUsgau
— ANI (@ANI) December 8, 2019
हांलाकि इस घटना में लोगों को गहरी चोटें आई है। आग लगने के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि मकान में 20 लोग फंसे हुए थे। उन्हें बचाया लिया गया है और आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है। आग में झुलसे 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS