केजरीवाल ने रविदास मंदिर के लिए मांगी जमीन, कहा- हम बनवाएंगे मंदिर

केजरीवाल ने रविदास मंदिर के लिए मांगी जमीन, कहा- हम बनवाएंगे मंदिर
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संत रविदास मंदिर का मंदिर बनवाने के लिए केंद्र सरकार से जमीन की मांग की है। केजरीवाल कहना है कि हमें 4 एकड़ जमीन दो, हम बदले में 100 एकड़ जमीन दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) को दे देंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संत रविदास का मंदिर (Ravidas Temple) बनवाने के लिए केंद्र सरकार से जमीन की मांग की है। केजरीवाल कहना है कि हमें 4 एकड़ जमीन दो, हम बदले में 100 एकड़ जमीन पेड़ लगाने के लिए दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) को दे देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि संत रविदास मंदिर तोड़े जाने पर लोग बहुत क्षुब्ध हैं। मेरी बिनती है कि इस मुद्दे पर राजनीति ना करें केंद्र सरकार कृपया अध्यादेश लाकर ये ज़मीन मंदिर के लिए दे दें। ये ज़मीन फ़ॉरेस्ट की है। बदले में दिल्ली सरकार 100 एकड़ ज़मीन पर घने पेड़ लगाएगी और संत रविदास जी का भव्य मंदिर बनाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि लगभग 12 से 15 करोड़ लोग चाहते हैं कि केंद्र सरकार 4 एकड़ जमीन मंदिर के लिए दे। यदि डीडीए चार एकड़ जमीन रविदास समाज को दे देता है तो दिल्ली सरकार, केंद्र को 100 एकड़ वन भूमि देगी।

इसका समाधान केवल केंद्र सरकार के पास है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाषण को बाधित करने के लिए भाजपा विधायकों ओ पी शर्मा और विजेन्द्र गुप्ता को सदन से बाहर भेज दिया गया।


अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि

हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तुगलकाबद संत रविदास मंदिर तोड़ा गया। जिससे नाराज दलिस समाज के लोगों ने रामलीला मैदान पहुंचे और विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जब प्रदर्शनकारी तुगलकाबाद पहुंचे तो पत्थरबाजी शुरू हो गई।

इसी बीच पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद हिंसा और भड़ उठी, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने दर्जनों गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की।


बुधवार रात हुई हिंसा के बाद भीम आर्मी चीफ समेत चंद्रशेखर आजाद समेत 96 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद सभी गिरफ्तार किए गए लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

क्यों शुरू हुआ विवाद?

डीडीए ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद 10 अगस्त 2019 को इस संत रविदास मंदिर को गिरा दिया। काफी समय से संत रविदास मंदिर बनाम डीडीए नाम से केस चल रहा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में डीडीए की जीत हासिल हुई थी। कोर्ट के आदेश के बाद रविदास मंदिर को गिरा दिया गया। मंदिर के गिराए जाने के बाद दलित समुदाय में नाराजगी देखने को मिली।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story