सीएम केजरीवाल का फरमान, स्कूलों की बोर्ड परीक्षा फीस भरेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले राहत के तोहफे बांट रहे हैं। अरविंद ने बीते सोमवार घोषणा की है कि नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) और दिल्ली छावनी के अधीन आने वाले स्कूलों के छात्रों की बॉर्ड परीक्षा की फीस दिल्ली सरकार भरेगी।
कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया
केजरीवाल ने आगे यह बताया कि यह फैसला कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है। इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल के छात्रों की बोर्ड एग्जाम फीस भरने की घोषणा की थी।केजरीवाल ने बताया कि अब दिल्ली सरकार एनडीएमसी और दिल्ली छावनी के अधीन आने वाले स्कूलों के छात्रों की भी बोर्ड परीक्षा फीस भरेगी।
सीबीएससी ने बोर्ड एग्जाम फीस बढाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल सीबीएससी ने बोर्ड एग्जाम फीस दोगुनी कर दी है। पहले बोर्ड एग्जाम फीस 750 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी गई है। दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए कोई एग्जाम फीस नहीं है।
नो प्रोफिट नो लॉस मार्जिन
वहीं सीबीएससी का कहना है कि नो प्रोफिट नो लॉस मार्जिन बनाए रखने के लिए फीस में बढ़ोतरी की गई है। यह फीस 5 साल बाद बढाई गई है। इसे लेकर सीबीएससी की काफी आलोचना भी हो रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS