दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को नहीं पसंद आई पीएम मोदी की 'आयुष्मान भारत योजना', कही ये बड़ी बात

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को नहीं पसंद आई पीएम मोदी की आयुष्मान भारत योजना, कही ये बड़ी बात
X
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन ने पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष्मान भारत योजना पर पलटवार करते हुए कहा है कि इसे दिल्ली में हम नहीं लागू करेंगे।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन ने पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष्मान भारत योजना पर पलटवार करते हुए कहा है कि इसे दिल्ली में हम नहीं लागू करेंगे। यूपी और हरियाणा में लागू किया गया है लेकिन मरीजों को वहां से दिल्ली क्यों भेजा जा रहा है? उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनसंख्या करीब 2 करोड़ है, लेकिन इस योजना से सिर्फ 10 लाख लोग ही लाभान्वित होंगे। इसीलिए हम इसे लागू नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में 100 फीसदी मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देगें। हमारी नीति 'पिक और चूज' करने वाली नहीं है। पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को साफ तौर पर नकारते हुए कहा कि इस योजना की दिल्ली में कोई जरूरत नहीं है यहां गरीब व अमीर दोनों को मुफ्त में इलाज मिलेगा। यह दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि वह दिल्ली के सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करे।

गौरतलब है कि दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि अगर दिल्ली में सीएम केजरीवाल कुछ करना चाहते हैं तो पीएम मोदी द्वारा चलाए गए आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat Yojana) को लागू कर दें।

आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

बता दें कि साल 2018 में पीएम मोदी ने 'आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की थी। सरकार इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के नाम से भी जाना जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story