Jamia Firing : मौत की अफवाह से गरमा गया था माहौल

Jamia Firing : मौत की अफवाह से गरमा गया था माहौल
X
Jamia Firing : नई दिल्ली के जामिया इलाके में गोपाल द्वारा की गई फायरिंग से घायल हुए छात्र की मौत का अफवाह फैला दिया गया । इस खबर को सुनकर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए ।

Jamia Firing : नई दिल्ली के जामिया इलाके में गोपाल द्वारा की गई फायरिंग से घायल हुए छात्र की मौत की अफवाह सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच फैल गई। इसके बाद जाफराबाद में चल रहे प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने आ गए।

पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और बताया कि यह महज एक अफवाह है। इसके बाद से लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे है। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Tags

Next Story