Delhi Election 2020: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं

Delhi Election 2020: आम आदमी पार्टी के नेता सांसद संजय सिंह ने कहा यह बड़े ही आश्चर्य की बात है कि जहां शनिवार को दिल्ली में देश का बजट प्रस्तुत किया गया प्रधानमंत्री वहां मौजूद थे। देश के गृहमंत्री वहां मौजूद थे पूरी सरकार वहां मौजूद थी। इसके बावजूद भी शाहीन बाग में फिर गोली चली, लगता है जैसे कि दिल्ली में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है।
प्रैसवार्ता में संजय सिंह ने कहा कि तमंचा स्कूल से निकले हुए लोग दिल्ली को भी अपराध का अड्डा बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम शनिवार से चुनाव आयोग से मिलने का समय मांग रहे हैं। हम उन्हें तमाम वीडियो और सबूत दिखाना चाहते हैं, जो यह साबित करते हैं कि भाजपा चुनाव की हार के डर से दिल्ली में एक बड़ा बवाल कराने की साजिश रच रही है। परंतु बेहद ही अफसोस की बात है कि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से हमें किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है।
योगी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए
संजय सिंहने कहा कि योगी आदित्यनाथ दिल्ली में आकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपशब्द बोल रहे हैं। उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रहे। योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान के अनुसार अरविंद केजरीवाल के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय सिंह ने कहा, कि तुरंत प्रभाव से योगी आदित्यनाथ को गिरफ्तार किया जाए।
उनसे पूछा जाए कि उन्हें यह जानकारी कहां से प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के अपने गृह जनपद में 60 बच्चे ऑक्सीजन न मिलने की कमी से मारे गए। तुम्हारे उत्तर प्रदेश में भाजपा का विधायक कुलदीप सेंगर बलात्कार करता है।
हत्या कराने का प्रयास करता है और पूरी की पूरी भाजपा उसके साथ खड़ी नजर आती है और तुम अरविंद केजरीवाल की बीमारी का मजाक उड़ाते हो। मैं योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि भाषा पर संयम रखें और यदि दिमागी संतुलन बिगड़ गया है तो दिल्ली में मुफ्त इलाज होता है। यहां आ जाइए हम मुफ्त में आप का इलाज करा देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS