मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर एक अधेड़ उम्र के शख्स ने दी जान

मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर एक अधेड़ उम्र के शख्स ने दी जान
X
द्वारका मोड़ स्टेशन पर गुरुवार को मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर एक अधेड़ उम्र के शख्स ने खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह घटना प्लेटफार्म नंबर एक पर तब हुई जब ट्रेन द्वारका से नोएडा जा रही थी। पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

द्वारका मोड़ स्टेशन पर गुरुवार को मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर एक अधेड़ उम्र के शख्स ने खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

यह घटना प्लेटफार्म नंबर एक पर तब हुई जब ट्रेन द्वारका से नोएडा जा रही थी। पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। शुरुआती जांच में सुसाइड नोट भी मृतक के पास से नहीं मिला है।

दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर एक शख्स मेट्रो के आगे कूदा। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किया लेकित जब तक मेट्रो रुकती, शख्स बुरी तरह से चपेट में आ चुका था।

इसके बाद उसे अचेत हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा इस घटना की वजह से कुछ देरी के लिए मेट्रो भी प्रभावित हुई। हालांकि बाद में सब कुछ सामान्य हो गया। बहरहाल पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया पिछले साल दिल्ली में मेट्रो से कटकर कुल 83 लोगों ने जान देने की कोशिश की थी। इनमें से 26 लोग अपने मकसद में सफल रहे।

Tags

Next Story