Delhi Metro : केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन कल रहेंगे बंद, जानिए कारण

Delhi Metro : केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन कल रहेंगे बंद, जानिए कारण
X
दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि कल 29 जनवरी 2020 को बीटिंग रिट्रीट समारोह के अवसर पर येलो लाइन पर ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी जाएगी।

दिल्ली में बुधवार यानी 29 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशन बंद रहेंगे। इन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन तो दौड़ेगी लेकिन इस स्टेशन के एंट्री गेट और एग्जिट गेट बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि कल 29 जनवरी 2020 को बीटिंग रिट्रीट समारोह के अवसर पर येलो लाइन पर ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी जाएगी। उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय के प्रवेश और निकास द्वार कल कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि एक्सचेंज की सुविधा केंद्रीय सचिवालय में उपलब्ध होगी।

उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन और केंद्रीय सचिवालय

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर स्थित केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर एंट्री एग्जिट गेट 29 जनवरी को शाम 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक वहीं उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक बंद रहेंगे। वहीं केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर 2 बजे से 4 बजे तक सिर्फ गेट नंबर 1 से आने जाने की अनुमति होगी।

केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन दो लाइन को जोड़ता है। यहां पर यात्री वायलेट लाइन के लिए बदलते हैं। इस दौरान येलो लाइन से वायलेट और वायलेट लाइन से येलो लाइन पर यात्री चेंज कर सकते हैं। इंटरचेंज के लिए किसी तरह की रोक नहीं होगी।


बुधवार शाम साढ़े 6 बजे के बाद मेट्रो स्टेशन सभी गेट खोल दिए जाएंगे। इसके बाद यात्री उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर अंदर और बाहर आज जा सकते हैं।

Beating Retreat Ceremony

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी रिपब्लिक डे के समापन समारोह के रूप में मनाया जाता है। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन विजय चौक पर किया जाता है, जो राष्ट्रपति भवन के नजदीक है। विजय चौक से ही 26 जनवरी की परेड की भी शुरुआत हुई थी। इस सेरेमनी में भारत के राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद) मुख्य अतिथि होते हैं।

Tags

Next Story