Delhi NCR Pollution 2019 : दिल्ली में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता हुई बेहद खराब, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi NCR Pollution 2019 : दिल्ली में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता हुई बेहद खराब, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल
X
दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता तरह से खराब गई है। दिल्ली के आनंद विहार के क्षेत्र में प्रूदषण का स्तर 449 पहुंच गया है।

दिल्ली को प्रदूषण से निजात मिलती नहीं दिख रही है। बढ़ती सर्दी के साथ दिल्ली में प्रदूषण भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी की हवा का स्तर बेहद खराब है। एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर एयर क्वालिटी पूरी तरह से बिगड़ गई है।

प्रदूषण का स्तर लगातार गिरता जा रहा है जो अब बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में वायु प्रदूषण में कोई कमी नहीं आ रही है। एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार के क्षेत्र में प्रूदषण का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया है। यहां एक्यूआई 449 पहुंच गया है। जबकि बुधवार सुबह दिल्ली एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया था। दिल्ली से सटे नोएडा का एक्यूआई 416 पाया गया है।

दिल्ली एनसीआर में बड़ती ठंड और वायु प्रदूषण एक बार लोगों की परेशानी का कारण बन गया है। सफर ने प्रदूषण के मामले में संवेदनशील लोगों के लिए कई तरह के निर्देश भी जारी किए हैं। लोगों को लगातार थकने वाले कामों से बचना चाहिए। इसके साथ ही अस्थमा रोगियों को और ऐसे लोगों को जिन्हें सांस या खांसी की दिक्कत है उन्हें भी अपने साथ दवा रखाने को कहा गया है। ऐसे में घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें।

बाकी अगर महानगरों की बात करें तो वहां की वायु गुणवत्ता दिल्ली एनसीआर से बेहतर है। बुधवार को पुणे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 105, मुंबई का 162 और अहमदाबाद का 242 दर्ज किया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story