निर्भया रेप केस : दोषियों को फांसी देने में हो रही देरी पर कोर्ट हुआ सख्त, जेल प्रशासन को भेजा नोटिस, 19 जुलाई तक देनी होगी रिपोर्ट

निर्भया रेप केस : दोषियों को फांसी देने में हो रही देरी पर कोर्ट हुआ सख्त, जेल प्रशासन को भेजा नोटिस, 19 जुलाई तक देनी होगी रिपोर्ट
X
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी की सजा देने में हो रही देरी पर तिहाड़ जेल के अधिक्षक को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। निर्भया के माता-पिता ने कोर्ट में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की थी।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी की सजा देने में हो रही देरी पर तिहाड़ जेल के अधिक्षक को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। निर्भया के माता-पिता ने कोर्ट में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की थी। पटियाला कोर्ट ने याचिका पर एक्शन लेते हुए तिहाड़ जेल के अधिक्षक को नोटिस भेजकर कहा है कि इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट 19 जुलाई तक कोर्ट को सौंपे। मालूम हो कि निर्भया गैंग रेप के चारों दोषियों को फांसी देना अभी बाकी है।

बता दें कि एक आरोपी ने जेल में ही आत्महत्या कर लिया है जबकि नाबालिग दोषी को बाल सुधार गृह भेजा गया था जहां से उसे मुक्त किया जा चुका है। निर्भया के माता-पिता ने कोर्ट से अपील की है कि जल्द से जल्द दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाए। ज्ञात हो कि आरोपियों ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था।

बता दें कि निर्भया के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप किया था जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था। निर्भाया के साथ रेप करने के बाद दरिंदों ने उसके गुप्तांग में लोहे की रॉड डाल दी थी। आखिरकार मौत से 13 दिन तक जूझते हुए उसने सिंगापुर में दम तोड़ दिया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story