पुलिस कांस्टेबल की रेल से कटने से हुई मौत, पुलिस को है हत्या की आशंका

पुलिस कांस्टेबल की रेल से कटने से हुई मौत, पुलिस को है हत्या की आशंका
X
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की रेल से कटने से मौत हो गई है। हेड कांस्टेबल की मौत को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

साउथ डिस्ट्रिक की डीआईयू यूनिट में तैनात हेड कांस्टेबल बद्री प्रसाद मीणा (44) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रविवार रात वह ट्रेड फेयर से ड्यूटी कर लौट रहे थे। आशंका है कि रेलवे ट्रैक को पार करते समय यह दुर्घटना हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मार्चरी भेजा गया है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे हादसा मानकर ही चल रही है। लेकिन अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच की जा रही है।

बद्री प्रसाद की ड्यूटी कुछ दिनों से प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में थी। वह मालवीय नगर थाने में चल रही डीआईयू यूनिट में तैनात थे। वहीं पर रहते भी थे। रविवार को वह ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे थे। लोधी कॉलोनी रेलवे रोड रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए।

बद्री प्रसाद मूलरुप से दौसा राजस्थान के रहने वाले थे। वह साल 2001 में बतौर कांस्टेबल पुलिस में भर्ती हुए थे। पुलिस को बस यह बात समझ नहीं आ रही कि जब उन्हें मालवीय नगर जाना था तो वो बस से लोधी कॉलोनी क्यों पहुंचे और वहां से ट्रैक को पार क्यों कर रहे थे। घटना के समय मौके पर काफी अंधेरा था जिस वजह से यह भी क्लीयर नहीं हो सका कि वह किस रेल की चपेट में आए थे।

बद्री प्रसाद के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। बेशक पुलिस की शुरूआती जांच में हेड कांस्टेबल की मौत हादसा लग रही हो, वहीं पुलिस इस थ्योरी पर भी जांच को आगे बढा रही है कहीं उन्होंने खुदकुशी तो नहीं की है। या फिर उनकी मौत के पीछे कोई दूसरी वजह रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story