मानहानि मामलाः कोर्ट ने CM केजरीवाल और सिसोदिया को जारी किया समन

मानहानि मामलाः कोर्ट ने CM केजरीवाल और सिसोदिया को जारी किया समन
X
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मानहानि के मामले में समन जारी किया है। दोनों नेताओं को 16 जुलाई को तलब किया गया है। बता दें कि दिल्ली भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता की ओर से मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मानहानि के मामले में समन जारी किया है। दोनों नेताओं को 16 जुलाई को तलब किया गया है। बता दें कि दिल्ली भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता की ओर से मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बता दें कि भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानिका मुकदमा दायर किया था। गुप्ता ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में केजरीवाल की हत्या की साजिश वाले बयान के बाद मेरी छवि धूमिल हुई।

इसके बाद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा था कि भाजपा सीएम केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है। पीएसओ भाजपा को पूरी रिपोर्ट देती है। जिसके आधार पर सीएम की कभी भी हत्या हो सकती है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा मेरी हत्या क्यों करवाना चाहती है। मैं दिल्ली के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बनवा रहा हूं। लेकिन मैं भाजपा से अंतिम सांस तक लड़ूंगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story