दिल्ली मेट्रो में नहीं ले जा पाएंगे पॉलीथिन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाएगी डीएमआरसी

दिल्ली मेट्रो में नहीं ले जा पाएंगे पॉलीथिन,   सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाएगी डीएमआरसी
X
नगर निकायों (Civic Bodies) और विभिन्न संस्थानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दृष्टिकोण के अनुरूप एकल-उपयोग प्लास्टिक (Single Use Plastic) को बंद करने के लिए अभियान शुरू किया है।

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) अपने परिसर (Campus) में एकल उपयोग प्लास्टिक (Single Use Plastic) के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है और जल्द ही इस बारे में दिशानिर्देश जारी किए जाने की उम्मीद है।

एकल उपयोग प्लास्टिक बंद करने का अभियान शुरू

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। नगर निकायों और विभिन्न संस्थानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप एकल-उपयोग प्लास्टिक को बंद करने के लिए अभियान शुरू किया है।

इन बात का ध्यान रखेगा दिल्ली मेट्रो रेल निगम

डीएमआरसी के कॉर्पोरेट संचार के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, डीएमआरसी अगले कुछ दिनों में अपने सभी हितधारकों को इसके अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story