हवाई जहाज में युवती के साथ छेड़छाड़ की कोशिश, परिवार के साथ यात्रा कर रहा था आरोपी

राष्ट्रीय राजाधानी नई दिल्ली (New Delhi) से दिल्ली युनिवर्सिटी (DU) की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात हवाईजहाज में हुई। डीयू छात्रा का कहना है कि वह फ्लाइट से गुवाहटी से दिल्ली आ रही थी। हवाई यात्रा के दौरान उसकी सीट के पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता गुवाहटी की निवासी है और दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि जब फ्लाइट में यात्रा के दौरान वह अपनी सीट पर बैठकर किताब पढ़ रही थी। अचानक उसकी सीट के पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने उसे टच किया। जिस पर पीड़िता ने सोचा कि गलती से हुआ होगा और उसे नजरअंदाज कर दिया। लेकिन थोड़ी बाद छात्रा को नींद आ गयी।
इस दौरान उसे अचानक महसूस हुआ कि कोई उसे टच कर रहा है। छात्रा से तुरंत इस बारे में एयर होस्टोस से शिकायत की। जिसके बाद आरोपी व्यक्ति को दूसरी सीट पर बैठा दिया गया। आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करते ही तुरंत एयरपोर्ट थाना पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया है कि आरोपी व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला है और पेशे से व्यापारी है। हवाईजहाज में आरोपी के साथ उसके परिवार के और लोग भी थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS