ई-रिक्शा चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, चोरी करने का तरीका हैरानी भरा

ई-रिक्शा चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, चोरी करने का तरीका हैरानी भरा
X
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से ई-रिक्शा चोरी की कई घटनाएं सामने आई। लगातार आती घटनाओं से पुलिस परेशान हो गई। रविवार को शाहदरा पुलिस थाने की पुलिस ने ई-रिक्शा चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से ई-रिक्शा चोरी की कई घटनाएं सामने आई। लगातार आती घटनाओं से पुलिस परेशान हो गई। रविवार को शाहदरा पुलिस थाने की पुलिस ने ई-रिक्शा चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

ई-रिक्शा चुराने वालों ने एक गैंग बना रखी थी, वह बड़े ही सुनियोजित तरीके इस काम को अंजाम देते थे, किसी ई-रिक्शा चालक को चिन्हित करते और उसे किसी बहाने से नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोश कर देते और फिर ई-रिक्शा लेकर फुर्र हो जाते।

बीते 19 सितंबर को मंडोली की एक महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई की उसके पति सुबह ई-रिक्शा लेकर गए और देर रात तक वापस नहीं आए, पुलिस ने जांच शुरू की तो वह व्यक्ति जीटीबी अस्पताल के पार बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसका ई-रिक्शा चोरी हो चुका था।

शहदरा पुलिस के हाथ रविवार को बड़ी कामयाबी लगी और उसने इस गैंग से जुड़े 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी के 9 ई-रिक्शे एवं एक फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने चारो बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story