व्यापारी को उसके घर के ही सामने गोली मार फरार हुए बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद

व्यापारी को उसके घर के ही सामने गोली मार फरार हुए बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद
X
दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के मालिक (Electronic Businessman) की गोली मारकर हत्या (Shot Dead)। बदमाश घर के पास (Near His House) ही घात लगाए बैठे थे। व्यापारी से दो लाख रुपये से भरा बैग लूटने की कोशिश

दिल्ली में हर रोज हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। अपराधी खुले आम घूम रहे हैं और निडरता से अपराध कर रहे हैं। दिल्ली उत्तर पू्र्वी दिल्ली ज्योति नगर में कल ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम चलाने वाले एक कारोबारी (Electronic Showroom Owner) की उसके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या (Shot dead) दी गई। माना जा रहा है कि अपराधियों के पास उनके बारे में पूरी जानकारी थी।

बदमाशों ने किया लूटपाट का प्रयास

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंघल अपने माता-पिता, पत्नी, बेटा-बेटी व दो भाईयों के साथ बी-50 ईस्ट ज्योति नगर में रहते थे। बिजनेसमैन राजुल सिंघल सोमवार रात करीब 9 अपना इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम बंद करवाकर वापस घर लौटे। घर के समीप ही कुछ बदमाश घात लगाए बैठे थे। दो बदमाशों ने उन्हें वहीं रोक लिया व लूटपाट का प्रयास करने लगे। लूटपाट का विरोध करने पर राजुल की उनसे हाथापाई भी हुई जिसके दौरान एक बदमाश ने उनके बाएं कंधे पर सटाकर गोली चला दी। वारदात के अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

घर वाले सीसीटीवी में घटना होती देख बाहर दौड़े चले आए। परिजान जब बाहर आए उन्होंने देखा कि राजुल जमीन पर गिरे पड़े थे। वह फौरन उन्हें अस्पताल ले गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पैसों से भरा बैग नहीं ले जा सके अपराधी

पुलिस पूरे मामले की नजदीकी से जांच कर रही है। परिजनों ने शिकायत में बताया है कि घटना लूटपाट के लिए की गई है लेकिन अपराधी रुपयों का बैग नहीं ले जा सके जिसमें दो लाख रुपये थे। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story