बिजली, पानी के मुद्दों पर शीला दीक्षित ने की सीएम केजरीवाल से मुलाकात, AAP ने कहा- उनकी बात में कोई दम नहीं

बिजली, पानी के मुद्दों पर शीला दीक्षित ने की सीएम केजरीवाल से मुलाकात, AAP ने कहा- उनकी बात में कोई दम नहीं
X
दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्लीवासियों की आम समस्या को लेकर मुलाकात की। इस दौरान शीला दीक्षित ने बिजली, पानी व साफ-सफाई के मुद्दों पर बातचित कीं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को सीएम केजरीवाल से इन मुद्दों पर बातचित करने के लिए समय मांगा था। इस पर केजरीवाल ने आज का समय दिया।

दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्लीवासियों की आम समस्या को लेकर मुलाकात की। इस दौरान शीला दीक्षित ने बिजली, पानी व साफ-सफाई के मुद्दों पर बातचित कीं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को सीएम केजरीवाल से इन मुद्दों पर बातचित करने के लिए समय मांगा था। इस पर केजरीवाल ने आज का समय दिया।

शीला दीक्षित के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने बिजली कटौती कर व बिल में बढ़ोतरी कर बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मार्च में बिजली के फिक्स्ड चार्ज रेट में दिल्ली सरकार द्वारा इजाफा किया गया जिसके बाद बिजली कंपनियों को करीब 7 हजार करोड़ का फायदा हुआ है। कांग्रेस व भाजपा दोनों दल इन पैसों को जनता को वापस करने की मांग की है।

पूर्व सीएम ने मांग की है कि दिल्ली में केजरीवाल 6 महिनें की बिल माफ करें ताकि उन्हें बढ़ती महंगाई से कुछ राहत मिले। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्लीवासियों का गर्मी से बुरा हाल हो गया है और वे पानी की किल्लत का भी सामना कर रहे हैं। अगर इसी बीच दिल्ली सरकार बिजली का बिल माफ कर दे तो जनता को काफी राहत मिलेगी।

कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली में बिजली के बिल में फिक्स्ड चार्ज बढ़ा देने की वजह से लोगों को ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष ने भी केजरीवाल सरकार पर यही आरोप लगाया है। दोनों दलों ने कहा है कि केजरीवाल बिजली का बिल बढ़ाकर जनता का 7 हजार करोड़ रूपए लूट लिए हैं।

वहीं इस मुलाकात पर आम आदमी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा कि साल 2013 में जब बिजली, पानी के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल दिल्ली की जनता की समस्या लेकर तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित से मिलने पहुंचे तो वो नहीं मिली थीं, लेकीन बुधवार को सीएम केजरीवाल जी ने बाकायदा शीला जी की बात सुनी। उन्होंने अपनी बात रखी लेकिन उसका कोई आधार नहीं था। हमनें उनसे तथ्यों पर पूछा तो उनके पास जवाब नहीं था सब एक दूसरे की तरफ देख रहे थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story