हाईवे पर लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रात को हाईवे पर लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। इनके नाम गांव मरहेड़ा, एटा निवासी राजू उर्फ संजय (40), गांव जट्टारी, टप्पल, अलीगढ़ निवासी रिंकू उर्फ रणजीत (32), आदर्श नगर, रामपुरा, रेवाड़ी, हरियाणा निवासी आनंद सोनी (28) और गांव सिंगोली तग्गा, चांदनी नगर, बागपत निवासी ललित त्यागी (30) बताये गये हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, सात कारतूस और वारदात में इस्तेमाल आई-20 कार बरामद की है। जांच में पता चला कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में अब तक करीब 35 वारदातों में शामिल रह चुका हैं।
डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के अनुसार कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लगातार हाईवे पर लूटपाट के मामले सामने आ रहे थे। बदमाश लिफ्ट देकर रात को लोगों से उनके जेवरात, कैश, मोबाइल व अन्य सामान लूट रहे थे।
जांच के दौरान स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि बदमाशों ने कुछ महीनों से अपना ठिकाना लोनी में बनाया हुआ है। गैंग का सरगना राजू उर्फ संजय है और वह अपने साथी रिंकू, आनंद और ललित के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता है।
सूचना को पुख्ता कर सर्विलांस की मदद से 31 जनवरी को रिंग रोड, धौलाकुंआ, सबवे के पास रात करीब 10.30 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध कार को ट्रैस कर रूकवाने की कोशिश की लेकिन कार में सवार एक शख्स ने पिस्टल निकालकर फायरिंग का प्रयास किया।
लेकिन पुलिस ने सभी बदमाशों को काबू कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किये। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लूटपाट की 10 वारदात सुलझाने का दावा किया हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS