दिल्ली: केजरीवाल सरकार का तोहफा, अब सर्जरी के बाद अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी फ्री

दिल्ली सरकार जल्दी ही मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड की सुविधा फ्री देने की योजना बना रही है। अब तक सरकारी अस्पतालों में एक महीने से ज्यादा वेटिंग होने पर सीटी स्कैन, एमआरआई और कुछ सर्जरीयां प्राइवेट अस्पताल में फ्री में करवाकर सुविधा ले सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को जानकारी देते हुए कहा कि तैयारी की जा रही है गाइडलाइन के लिए और आय की कोई सीमा नहीं होगी। सरकारी नहीं तो प्राइवेट में भी रेफर करने पर सुविधा मिल सकेगी। अस्पतालों में 63 नए वेंटिलेटर्स भी खरीदे जा रहे हैं।
@Simranjeet_ST :-
— DrNileshPasi (@DrNileshPasi) November 28, 2019
Delhi की जनता को जल्द pvt अस्पतालों में फ्री वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी। दिल्ली सरकार गाइडलाइंस तैयार कर रही है। Govt hosp में नहीं होगा वेंटिलेटर तो डॉक्टर pvt में कर सकेंगे रेफर। Hosp में 63 नए वेंटिलेटर्स भी खरीदे जा रहे हैं। @SandhyaTimes4u @AapDoctors pic.twitter.com/6EoD59GoZW
प्राइवेट अस्पतालों में कुल 100 बेडों में से 3 वेंटिलेटर होंगे। वहीं नर्सिंग होम में 10 बेड की सुविधा होगी। इन सभी अस्पतालों को दिल्ली आरोग्य कोष से पेमेंट की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा का लाभ सभी दिल्ली के सभी लोग ले सकेंगे। फिलहाल, दिल्ली सरकार योजना बना रही है। जिसको जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। वहीं सरकार अस्पतालों में आईसीयू बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी। दिल्ली सरकार के 33 अस्पतालों में से अभी किसी में भी नए वेंटिलेटर का काम शुरू नहीं किया गया है।
दरअसल, 2017 में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें यह कहा गया था कि दिल्ली सरकार के अस्पताल में एक नवजात को वेंटिलेटर की सुविधा नहीं मिल सकी थी। परिवार एक नहीं 4 अस्पतालों में नवजात को लेकर गए थे। इस मामले पर होईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को फटकार लगी थी। जिसके बाद सरकार को जल्द से जल्द वेंटिलेटर बनाने का आदेश दिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS