Price Hike: दिल्ली में इन जगहों पर मिल रहा 22 रूपये किलो प्याज, सरकार ने शुरू किए स्टोर

Price Hike: दिल्ली में इन जगहों पर मिल रहा 22 रूपये किलो प्याज, सरकार ने शुरू किए स्टोर
X
केंद्र सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Food and Public Distribution Ministry) ने दिल्ली(Delhi) के अलावा देशभर में 22 रुपये प्रति किलो (onion at 22 rupees per kg) की दर से प्याज उपलब्ध कराना शुरू किया है।

प्याज की लगातार बढ़ रही कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है सरकार अब लोगों को कम रेट पर प्याज मुहैया करवाएगी। केंद्र सरकार(Modi Government) के खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Food and Public Distribution Ministry) की तरफ से दिल्ली (Delhi) के अलावा देशभर में 22 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराना शुरू किया है। इसलिए अब लोग सरकार की तरफ से लगाए गए स्टोर्स पर सस्ती दर में प्याज खरीद सकेंगे।

भारत सरकार के उपक्रम नेशनल कॉपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने देशभर में फैले अपने स्टोर्स और ऑफिस स्टोर्स में अब 22 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध करवा रहा है इसके साथ ही केंद्र सरकार मदर डेयरी के जरिए भी 23 रुपये 90 पैसे किलो में प्याज मुहैया करवा रही है।

दिल्ली में इन जगहों पर मिल रहाी 22 रूपये में प्याज

एनसीसीएफ ने मंगलवार से 22 रुपये किलो के रेट से दिल्ली में चार जगहों पर प्याज बेचना शुरु कर दिया है। इसकी एक गाड़ी कृषि भवन के सामने तो दूसरी दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में घूम-घूम कर प्याज बेच रही है। इसके साथ ही एनसीसीएफ के ऑफिस हॉज खास और संचार भवन स्थित स्टोर में भी प्याज मिल रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी सस्ते दामों पर प्याज उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story