विदेश में नौकरी के नाम पर 70 लोगों ठगा, ऐसे पकड़े गए

विदेश में नौकरी के नाम पर 70 लोगों ठगा, ऐसे पकड़े गए
X
पुलिस ने कबूतरबाज गैंग के ऐसे दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो कि विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 70 लोगों से करीब एक करोड़ की ठगी कर चुके है।

गोविंदपुरी थाना पुलिस ने कबूतरबाज गैंग के ऐसे दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जोकि विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 70 लोगों से करीब एक करोड़ की ठगी कर चुके है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम फिरोज आलम (45) और अबीर (34) है। पुलिस की माने तो आरोपियों ने तुकलकाबाद इलाके में एस के इंटरप्राइजेज के नाम से ऑफिस खोला हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के पास से नौ पासपोर्ट, पांच मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी चिन्मय विश्वाल ने बताया कि गत 29 नवंबर 2019 को बिहार निवासी प्रवीन शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि एक ट्रेवल एजेंट के जमाल नामक एक शख्स ने उसे विदेश में नौकरी करने का ऑफर दिया। उसने बताया कि वह विदेश में नौकरी लगवाने का बिजनेश करता है। उसकी कंपनी का नाम एस के इंटरप्राइजेज है, जोकि तुकलकाबाद में है। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे वीजा दिलाने की बात भी कही। आगे जमाल ने प्रवीन को बताय कि इसके लिए उसे 60 हजार रुपये देने होगे। प्रवीन उसकी बातों में आ गया और उसने 10 हजार रुपये और अपना पासपोर्ट जमाल को दे दिया। आरोपी ने फर्जी मेडिकल और अन्य कामों के लिए प्रवीन से 55 हजार रुपये ले लिये। इसके बाद प्रवीन ने जमाल को फोन किया तो उसका नंबर बंद मिला। इस पर वह बिहार ने दिल्ली उसके ऑफिस आया तो उसने देखा कि ऑफिस बंद पड़ा है।

उसने देखा कि वह उसके जैसे और भी अन्य लोग खड़े है। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बैंक डिटेल और कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। जांच में पुलिस को पता चला कि 15-20 दिनों में दो खातों के अंदर एक करोड़ रुपये से अधिक रकम ट्रांसफर की गई है। आगे पुलिस को पता चला कि कंपनी का खाता अबीर नामक एक शख्स के नाम पर है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान कर ली। पुलिस आरोपी तक पहुंचती उससे पहले आरोपी अपना पता बदल चुका था। इसी बीच पुलिस को गत 13 जनवरी को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी चिराग दिल्ली इलाके में आने वाला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपना जाल बिछा लिया। इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी लगातार अपनी लॉकेशन बदल रहा है। पुलिस ने भी उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर फिरोज आलम को गिरफ्तार कर लिया।


Tags

Next Story