लक्ष्मीनगर में किसी ने लगा दिए हरे निशान, अफवाहों ने उड़ा दिए व्यापारियों के होश

लक्ष्मीनगर में किसी ने लगा दिए हरे निशान, अफवाहों ने उड़ा दिए व्यापारियों के होश
X
दिल्ली के लक्ष्मी नगर मार्केट (Laxminagar Market) के मंगल बाजार में रात के अंधेरे में किसी ने हरे रंग से निशान (Green Colour Marks) लगा दिए। जिन्हें लेकर वहां के निवासियों एवं व्यापारियों के बीच अफवाहें उड़ी हुई हैं। लोगों को ड़र है कि प्रशासन द्वारा एक बार फिर अतिक्रमण कार्रवाई (Encroachment Action By Authorities) में उनके मकानों व दुकानों को तोड़ दिया जाएगा।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े मार्केट लक्ष्मी नगर (Laxminagar Market) के मंगल बाजार में व्यापारियों (Businessmen) के होश उड़े हुए हैं। यहां कुछ ऐसी अफवाहें (Rumours) उड़ी हुई हैं। जिनकी वजह से मंगल बाजार के निवासियों व दुकानदारों की नींद उड़ी हुई है। इन लोगों का कहना है कि पहले से ही मंदी का दौर चल रहा है उसमें अधिकारियों की मनमानी चल रही है। उनका कहना है कि रात के अंधेरे में यहां हरे निशान (Green Colour Marks) लगा दिए गए हैं। प्रशासन अब इस सड़क को 80 फीट चौड़ा करना चाहता है।

कुछ दिनों पहले लक्ष्मीनगर के मंगल बाजार में किसी ने गलियों व सड़कों पर हरे रंग के पेंट कर निशान लगा दिए। जिसकी वजह से लोगों के बीच यह अफवाह उड़ चुकी है कि सड़क 80 फीट चौड़ी की जानी है और प्रशासन किसी भी दिन यहां बुलडोजर लेकर आ सकता है।

दो वर्ष पहले इस बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई (Action Against Encroachment) हुई थी जिसमें कई दुकानों व मकानों को तोड़ दिया गया था। दो सालों के बाद अब मार्केट में फिर से सड़कें ठीक हो पाई हैं। व्यापारियों का कहना है कि वर्ष 1960 के नक्शे में भी यह सड़क 80 फीट चौड़ी नहीं थी। इस समय यहां की सड़क की चौड़ाई 35 और 40 फीट है।

लक्ष्मी नगर बाजार एसोसिएशन के प्रधान प्रहलाद जैन का कहना है कि यह लोगों के द्वारा अफवाह उड़ाई गई है। इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है। पूर्वी दिल्ली की नगर निगम उपायुक्त आरती शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार निगम के द्वारा किसी भी तरह के निशान नहीं लगाए गए हैं। निशान किसने लगाएं हैं इसकी जांच की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story