निर्भया के चार दोषियों को फांसी देने के लिए यूपी से आएंगे जल्लाद

निर्भया के चार दोषियों को फांसी देने के लिए यूपी से आएंगे जल्लाद
X
निर्भया कांड के चार दोषियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल के सुप्रींटेंडट ने यूपी के डीजी जेल को पत्र लिख कर दो जल्लाद को तिहाड़ जेल भेजने की गुजारिश की है। उन दो जल्लाद में एक पवन जल्लाद का भी नाम शामिल है।

तिहाड़ जेल में बंद निर्भय कांड के चार दोषियों को फांसी होने की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है। फांसी का इंतजार सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे देश को है। अदालत ने इस मामले को लेकर चारों गुनाहगारों के साथ-साथ तिहाड़ जेल के डीजी को भी तलब किया है।

अभी फांसी को लेकर फैसला अदालत को करना है लेकिन इसी बीच तिहाड़ जेल के सुप्रींटेंडट ने यूपी के डीजी जेल को पत्र लिख कर दो जल्लाद को तिहाड़ जेल भेजने की गुजारिश की है। उन दो जल्लाद में एक पवन जल्लाद का भी नाम शामिल है।

आपको बता दें कि इस वक्त देश में सिर्फ दो ही पेशेवर जल्लाद जिंदा बचे हैं, जो दोनों ही यूपी से है और बाकायदा यूपी सरकार के लिए रिटेनरशिप पर काम करते हैं।वहीं पवन जल्लाद का कहना है कि उसे निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने में बेहद खुशी होगी।

हालांकि पवन जल्लाद ने अपनी जिदगी में एक साथ दो फांसी देखी है, लेकिन चार नहीं। अगर उसे ये मौका मिलता है तो चार लोगों को एक साथ फांसी का उसका यह पहला तजुर्बा होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story