Haryana Election: टिकटों को लेकर BJP की चुनाव समिति का मंथन, 20 सीटों पर आम सहमति, लेकिन फाइनल नहीं हुए नाम

Haryana Election: टिकटों को लेकर BJP की चुनाव समिति का मंथन, 20 सीटों पर आम सहमति, लेकिन फाइनल नहीं हुए नाम
X
तीन से चार बैठकों में प्रत्याशियों (Candidates) की सूची पर मुहर की संभावना है। बैठक (BJPs Election Committee) में अभी नामों पर चर्चा की गई है, संभावितों के प्लस-माइनस पर बात नहीं की गई।

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) की घोषणा हो जाने के बाद से सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) में गतिविधियां तेज हो गई हैं। रविवार को भाजपा (BJP) चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में हुई।

बैठक में रहे ये मौजूद

इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, सह चुनाव प्रभारी उत्तर प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह, हरियाणा के प्रभारी डॉ अनिल जैन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, प्रदेश महामंत्री संगठन सुरेश भट्ट, कैप्टन अभिमन्यु सहित भाजपा के सभी मंत्री व सांसद मौजूद रहे।

20 सीटों आम सहमति लेकिन नाम फाइनल नहीं

चुनाव समिति की पहली बैठक में फाइनल किसी के नाम पर भी मुहर नहीं लगी है, बस 90 हलकों से बारी-बारी टिकट मांगने वालों के नामों चर्चा की गई है। हरेक नेता के प्लस और माइनस भी इस बैठक में रखे गए हैं। 20 के करीब सीटें ऐसी हैं जहां आम सहमति नजर आई लेकिन फिर भी नाम किसी को फाइनल नहीं किया गया है। कुछ सीटें ऐसी भी हैं जहां वर्तमान विधायकों को ही अच्छा खास कंपीटिशन मिल रहा है, उनइपर भी बैठक में चर्चा हुई है।

मौजूदा विधायकों का कट सकता है टिकट

इस बैठक में टिकटों पर चर्चा होगी। हालांकि महज इस एक बैठक से टिकटों पर मुहर नहीं लगेगी, लेकिन यह पहली बैठक है, जिसमें सभी सदस्यों की आम सहमति ली गई। इसके बाद एक-एक सीट के नामों पर चर्चा होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार बहुत से मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है। इसका फैसला भी चुनाव समिति द्वारा जल्द कर दिया जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से बैठक के बाद किए गए ट्वीट के अनुसार वहां केवल विस्तृत चर्चा की ही बात कही गई है।

मुख्यमंत्री के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष, सभी मंत्री और सांसद गण के साथ बैठक विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी किसी भी तरह की टिकटों पर तो बात नहीं की, लेकिन कहा कि भाजपा की कोर कमेटी के सदस्यों की पहली बैठक हुई है, काफी चर्चाएं हुई हैं और आगे भी होंगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story