दिल्ली की मतदाता सूची में ऐसे जुड़वाए नाम, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त शेष बचा है ऐसे में यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है। तो आप अपना नाम वोटर लिस्ट मे बड़ी आसानी से जुड़वा सकते हैं। चुनाव आयोग एक निश्चित वक्त (आचार संहिता के लागू होने से एक हफ्ते पहले तक) नाम जुड़वाने की सुविधा देता है। आप अपने निकटतम मतदाता कार्यालय जाकर फार्म भर सकते हैं या फिर इंटरनेट की मदद से भी निर्वाचन आयोग की साइट https://www.nvsp.in/ पर जाकर भी फार्म भर सकते हैं।
कैसे जुड़वाएं नाम ऑफलाइन
अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आपको फार्म नंबर 6 भरकर आवेदन करना पड़ेगा। जिसमें व्यक्ति को सारी जानकारी विस्तार से देनी होती है। इसके अलावा यदि किसी का निवास स्थान बदल गया है तो व्यक्ति को मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म नंबर 7 भरना होगा। और फार्म नंबर 8 के जरिए कोई भी व्यक्ति नाम या पता बदलने के लिए आवेदन कर सकता हैं।
ऑनलाइन कैसे करें आवेदन
आप घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन करके अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को आयोग की साइट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल https://www.nvsp.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने पड़ेगे।
जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो
जन्म प्रमाण पत्र- हाईस्कूल मार्कसीट, पैन कार्ड
पते का प्रमाण- राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
इसके अलावा आपका वोटर आईडी एक महीने में मिलेगा
मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद भी जुड़वा सकते हैं नाम
अगर आपके इलाके में मतदाता सूची प्रकाशित हो गई है लेकिन आप अपना नाम नहीं दे सके है। तो बाद में भी आवेदन किया जा सकता है। कानून के तहत चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है। इसके लिए व्यक्ति को निकटतम मतदाता पंजीकरण कार्यालय में जाकर फार्म भरने की आवश्यकता है। या फिर घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मतदाता सूची में कैसे चैक करें नाम
एक जागरुक मतदाता का दायित्व है कि वह चुनाव से पहले अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य चैक कर ले। इसके लिए आप अपने क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण कार्यालय में जा सकते हैं या फिर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर भी चेक कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS