राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जामिया में छात्रों समेत स्टाफ से की पूछताछ, 15 दिसम्बर को कैम्पस में हुई थी हिंसा

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) की एक टीम सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों और गार्ड्स से पूछताछ कर रही है। मानवाधिकार आयोग की टीम 15 दिसम्बर को कैम्पस में हुई हिंसा के बाबत छात्रों, गार्ड्स, लाइब्रेरी स्टाफ समेत अन्य का बयान ले रही है। NHRC पिछले दो दिनों से अपनी पूछताछ कर रही है, कल भी NHRC की टीम अन्य लोगों से पूछताछ करेगी।
छात्रों का आरोप है कि 15 दिसम्बर पुलिस समेत बाहर के लोगों ने यूनिवर्सिटी में घुस कर हिंसा की थी। जामिया की वीसी ने भी नाराजगी जताते हुए पुलिस की कैम्पस में बिना इजाजत एंट्री को लेकर सवाल उठाया था।
Delhi: Team of National Human Rights Commission (NHRC) recorded the statements of students of Jamia Millia Islamia, its security staff, library staff & others, on the 3rd day today, in connection with Dec 15 incident at the university. Team will record statements tomorrow too. pic.twitter.com/JL3SaD0Ln4
— ANI (@ANI) January 16, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS