पति ने पत्नी और बहु की चाकू घोपकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति ने पत्नी और बहु की चाकू घोपकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
विजय विहार थाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी और बहू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मां और भाभी की मौत का विरोध करने पर आरोपी ने अपने बेटे पर भी चाकू से हमला कर दिया।

दिल्ली के विजय विहार थाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी और बहू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मां और भाभी की मौत का विरोध करने पर आरोपी ने अपने बेटे पर भी चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी का बेटा भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने स्नेहलता चौधरी (62) और उनकी बहू प्रज्ञा चौधरी (35) को मृत घोषित कर दिया। घायल का नाम सौरभ चौधरी (30) है। उसके हाथ में चोटें आई हैं।

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया हैं। डीसीपी (रोहिणी) एसडी मिश्रा ने बताया कि शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि सतीश को शक था कि उसकी पत्नी और बहू का किसी से विवाहेत्तर संबंध है। इसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि सतीश की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सतीश चौधरी (64) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, सतीश अपने परिवार के साथ बी-6/119, शिव अपार्टमेंट सेक्टर-चार, रोहिणी में सपरिवार रहते हैं। परिवार में पत्नी स्नेहलता चौधरी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से सेनानिवृत थीं। बहू प्रज्ञा चौधरी उनके बड़े बेटे गौरव चौधरी की पत्नी है। गौरव चौधरी सिंगापुर स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर हैं।

वहीं, दूसरा बेटा गौरव बंगलूरु स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है। इन दिनों वह दिल्ली आया हुआ था। आरोपी खुद एक प्राईवेट स्कूल से सेनानिवृत शिक्षक है। शुक्रवार सुबह करीब 5:55 बजे विजय विहार थाना पुलिस को सौरभ ने फोन कर सूचना दी कि उसके पिता ने उसकी मां और भाभी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है। बीचबचाव कराने के दौरान वह भी घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दो महिलाएं खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई है और एक युवक के हाथ से खून बह रहा है। पुलिस तुरंत तीनों को लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। सौरभ का अस्पताल में उपचार जारी है। सौरभ ने पुलिस को बताया कि बीचबचाव करने के दौरान उसके पिता ने उस पर चाकू से हमला किया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story