थाईलैंड घूमने गए भारतीय इंजीनियर की संदिग्ध हालत में मौत, अस्पताल ने परिजनों को थमाया 18 लाख का बिल

थाईलैंड घूमने गए भारतीय इंजीनियर की संदिग्ध हालत में मौत, अस्पताल ने परिजनों को थमाया 18 लाख का बिल
X
दिल्ली (Delhi) के न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) निवासी इंजीनियर सौरभ अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड घूमने गए थे। स्वमिंग पूल (Swimming Pool) में नहाते समय तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने उधार लेने वाले दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है।

थाईलैंड घूमने गए भारतीय मूल के एक व्यक्ति की वहां संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मृतक पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) का निवासी था। मृतक की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है। मृतक की उम्र 28 वर्ष थी और वह नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर था। वह अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड (Thailand) घूमने गाय था। स्विमिंग पूल में नहाते समय मृतक की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी। जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

मृतक सौरभ के पिता महिपाल से मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को वो अपने कुछ दोस्तों के साथ थाईलैंड घूमने गया था। मृतक की अविवाहित बहन भी है जिसकी शादी 21 नवंबर को तय की गई थी। 22 आगस्त को सौरभ की परिजनों से फोन पर बात भी हुई थी। उसी दिन अचानक से स्विमिंग पूल में नहाते समय सौरभ की तबीयत बिगड़ गई । उसके दोस्त घबरा गए और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कहा दिया। वहां उपचार के दौरान सौरभ की मौत हो गई।

सौरभ के परिजन जब उसका शव लेने के लिए थाईलैंड पहुंचे तो अस्पताल वालों ने उन्हें 18 लाख का बिल थमा दिया। बिल चुकाने के बाद बड़ी मुश्किल से वह 27 अगस्त को दिल्ली वापस पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने सौरभ का अंतिम संस्कार किया। परिवार ने आरोप लगाया है कि सौरभ ने अपने एक दोस्त को कुछ रुपये उधार दिए थे। उस दोस्त ने सौरभ को थाईलैंड लेजाकर सैरभ की हत्या कर दी।

परिवार वालों ने यह भी कहा है कि थाईलैंड की पुलिस ने उनका सहयोग नहीं किया ने ही होटववालों ने उन्हें फुटेज दिखाई। वापस आकर सौरभ के परिजनों ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी लेकिन थाईलैंड का मामला होने के कारण पुलिस ने जांच करने से इंकार कर दिया। इंसाफ की तलाश में सौरभ का परिवार अब गृह मंत्रालय, पीएमओ और विदेश मंत्रालय के चक्कर लगा रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story