जामिया विश्वविद्यालय के अंदर घुसकर कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान, इस वजह से की थी एंट्री

जामिया विश्वविद्यालय के अंदर घुसकर कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान, इस वजह से की थी एंट्री
X
जामिया मिलिया इस्लामिया घटना के संबंध में पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करने और छात्रों की सुरक्षा के लिए सीमित बल के साथ परिसर में प्रवेश किया था।

जामिया मिलिया इस्लामिया के मामले में पुलिस का कहना है कि विश्वविद्यालय में भीड़ को इधर-उधर करने के लिए आंसू गैस छोड़े गए। पुलिस का कहना है कि कुल कुल 75 आंसू गैस के गोले दागे गए।

इसके साथ उनका यह भी कहना है कि 7-8 छात्र और उपद्रवियों ने मिलकर विश्वविद्यालय के गेट के अंदर से पुलिस पर पथराव किया था। पुलिस ने बयान दिया कि पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करने के लिए और छात्रों की सुरक्षा के लिए सीमित बल के साथ परिसर में प्रवेश किया था।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया मामले में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने 10 आपराधिक पृष्ठिभूमि के लोगों को गिरफ्तार किया है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया से शुरु हुआ ये प्रदर्शन अब देश की कई यूनिवर्सिटी में फैल गया है। प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मथुरा रोड से कालिंदी कुंज जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story