JNU Protest: जेएनयू में फीस बढ़ोतरी वजह आई सामने, एचआरडी मंत्रालय की छात्रों के साथ अहम बैठक आज

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छात्रों पर बढ़ाई गई फीस वापस हो सकती है, जिसको लेकर आज बैठक होनी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एचआरडी मंत्रालय द्वारा गठित की गई कमेटी आज शाम चार बजे जेएनयू कैंपस में आंदोलित छात्रों के साथ बैठक करेगी। फैकेल्टी के सदस्यों के साथ भी बातचीत हो सकती है।
यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा फीस बढाए जाने को लेकर छात्र नाराज हैं। कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। कमेटी की एक बैठक हाल ही में शास्त्री भवन में हुई थी। जिसमें कोई नतीजा सामने नहीं आया था।
कमेटी की अध्यक्षता यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो.वी.एस.चौहान कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रशासन ने कहा कि बिजली-पानी का बिल और कॉन्ट्रेक्ट टीचर के वेतन की वजह से संस्थान 45 करोड़ के घाटे में चल रहा है।
प्रशासन ने कहा कि बिलों का बोझ बढ़ गया है। इसे देखते हुए हॉस्टल के लिए सर्विस चार्ज लगाना जरूरी हो गया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS