क्लस्टर बस की टक्कर से स्कूल बस पलटी , सात बच्चे घायल

नारायणा इलाके में गुरुवार सुबह एक क्लस्टर बस की टक्कर से प्राइवेट स्कूल की बस पलट गई। हादसा नारायणा फायर स्टेशन के पास हुआ। इस हादसे में 7 बच्चे और एक स्कूल की टीचर घायल हुई है। सभी को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा की दमकल विभाग को कॉल सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर मिली। सालवान पब्लिक स्कूल, ओल्ड राजेंद्र नगर की डीएल 1पीडी 1370 रजिस्ट्रेशन संख्या की बस और डीएल 1पीसी 5942 रजिस्ट्रेशन की क्लस्टर बस की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस पलट गई। पब्लिक के लोगों ने घायलों को बस से निकालकर पास के मेहता नर्सिंग होम व कपूर नर्सिंग होम में भर्ती करवाया।
पुलिस के अनुसार घायलों में स्कूल टीचर तुलसी (55), स्टूडेंट में आर्यन (16), शूक्षम (16), तानिया (17), मेहुल (16), विशांत (16), वंश (17) और विशंक (7) शामिल हैं। जिस क्लस्टर बस से के चालक की लापरवही से हादसा हुआ वह रूट संख्या 803 की थी। यह बस शिवाजी एंक्लेव से मधु विहार के बीच चलती है। वहीं स्कूल बस में हादसे के समय कुल 27 बच्चे सवार थे। नारायणा थाने की पुलिस ने इस हादसे के संबंध आईपीसी की धारा 279/337 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी क्लस्टर बस चालक प्रभात मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS