जानें मेप के जरिए कहां पर है रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में हादसे की जगह, जहां हुआ ये सबसे बड़ा हादसा

जानें मेप के जरिए कहां पर है रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में हादसे की जगह, जहां हुआ ये सबसे बड़ा हादसा
X
रविवार तड़के दिल्ली में रानी झांसी रोड पर आग लगी। यह ईलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है, जहां यह हादसा हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी गलियों में नहीं जा पा रही हैं।

रविवार सुबह तड़के झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में आग लगने से कई लोंगों की मौत की खबरें आ रही हैं। यह आग तीन मंजिला इमारत में लगी है। अभी भी रेस्कयू ऑपरेशन चल रहा है। भीड़-भाड़ इलाका होने की वजह से दमकल गाड़ियों का पहुचना मुशकिल हो रहा है।

तंग गलियां होने की वजह से रेस्कयू टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियां अंदर तक न जाने की वजह से पाइप के जरिए आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है। 35 लोगों की मौत की हो चुकी है और अभी भी अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी उसमें पैकिंग का काम होता है। इमारत में कुछ लोग सिलाई का काम भी करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक धुआं काफी बढ़ गया था। लोगों को इमारत से बाहर जाने का रास्ता नहीं मिला। जिसके चलते लोगों की मौत हो गई।

फिलहाल घटनास्थल पर 50 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। घायलों को सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल, लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचाया गया है। अब तक 54 लोगों को बचाया जा चुका है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story