प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार में कर रहीं समय बर्बाद : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर प्रियंका गांधी को सचेत करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी अपना समय बर्बाद कर रही हैं, वह राजस्थान और एमपी में चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रही हैं? वह सपा-बसपा के खिलाफ यूपी में रैलियां कर रही हैं, वह दिल्ली में AAP के खिलाफ रैलियां कर रही हैं। दोनों भाई-बहन उन जगहों पर नहीं जा रहे हैं, जहां बीजेपी से सीधी लड़ाई है।
Delhi CM A Kejriwal: She (Priyanka Gandhi) is wasting her time,why doesn't she campaign in Rajasthan&MP?She's doing rallies in UP against SP-BSP,she's doing rallies in Delhi against AAP. Both the brother&the sister aren't going to those places where there's direct fight with BJP. pic.twitter.com/jTEsOmIJjT
— ANI (@ANI) May 8, 2019
प्रेस कांफ्रेस में सीएम केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केन्द्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब उनकी नज़र दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों पर हैं, उनका प्लान है कि सारी कच्ची कॉलोनियों को तुड़वा के वो जमीन प्राइवेट बिल्डरों को दे देंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब तक केजरीवाल जिंदा है, कच्ची कॉलोनियों का एक भी मकान तोड़ने नहीं देंगे।
केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर जनता दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सातों सीट देती है तो हम सब मिलकर कच्ची कॉलोनियों में रह रहे लोगों की आवाज़ संसद में मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि मोदी जी जवाब दें कि इन 5 साल में उन्होंने दिल्ली को पूर्णराज्य क्यों नहीं बनाया।
केन्द्र सरकार पर दोष मढ़ते हुए केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने के 4 महीने के अंदर हमने कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया जो कि अभी भी लंबित है। इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी मौजूद रहे, उन्होंने भी सरकार पर कई सवाल खड़े किए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS