लूटपाट का युवक ने किया, धारदार हथियार से हमला

लूटपाट का युवक ने किया, धारदार हथियार से हमला
X
ओखला में लूटपाट का मामला सामने आया। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाश ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान युवक के हाथ और मुंह पर काफी चोट आई।

ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाश ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करवा दिया। हमले के दौरान युवक के हाथ और मुंह पर काफी चोट आई। वारदात के बाद बदमाश युवक से उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। घायल युवक का नाम आबिद (24) है। पुलिस ने आबिद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस ने लूट के इस केस को चोरी का बना दिया।

जानकारी के मुताबिक, आबिद, दक्षिणपुरी क्षेत्र में सपरिवार रहता है। वह ओखला फेज टू स्थित कंपनी में बिलिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर नौकरी करता है। शनिवार रात करीब आठ बजे वह ड्यूटी से घर लौट रहा था। ऑफिस से निकलने के बाद वह फोन पर किसी से बात करने लगा। इसी बीच वहां पहुंचा बदमाश उससे फोन छीनने लगा। विरोध करने पर बदमाश ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान पीडि़त के हाथों और मुंह पर चोट आई, खून बहने लगा।

जिसके बाद वह बदमाश उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। आबिद की पत्नी पत्नी वैशाली ने बताया वह इसकी शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने लूट का मामला चोरी में दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उनका आरोप है कि पुलिस घटना के बाद मौके पर भी नहीं गई थी। उसने कहा वह इस सिलसिले में फिर से पुलिस अधिकारियों से मिलेगी, ताकि लुटेरे को पकड़ मोबाइल की बरामदगी हो सके।


Tags

Next Story