जेल जाने पर के पुलिस-पीड़िता लेना चाहता था बदला, 10 वाहनों को लगाई आग

जेल जाने पर के पुलिस-पीड़िता लेना चाहता था बदला, 10 वाहनों को लगाई आग
X
आरोपी आकाश (Akash) ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोप (Accused) में जेल (Jail) जाने के बाद पुलिस और क्षेत्रीय लोगों से बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस व बटन वाला चाकू बरामद किया। पुलिस (Police) दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली के कंझावला थाना पुलिस (Kanjhawala Police Station) ने 10 वाहनों को आग के हवाले करने वाले आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों (Arrested Accused) के नाम आकाश उर्फ ऐंडी (19) और मोनू उर्फ कुलदीप (30) है।

छेड़छाड़ करने पर पकड़ा गया था आरोपी

पुलिस अधिकारी की माने तो कंझावला थाना पुलिस ने आरोपी आकाश को छेड़छाड़ के आरोप में पहले भी पकड़ा था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। 20 दिनों के लिए जेल से निकलने पर उसने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया।

दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

पूछताछ के दौरान आरोपी आकाश ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोप में जेल जाने के बाद पुलिस और क्षेत्रीय लोगों से बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस व बटन वाला चाकू बरामद किया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

डीसीपी (रोहिणी) एसडी मिश्रा ने बताया कि कंझावला थाना पुलिस को दर्जनभर गाडि़यों और दो पहिया वाहनों में आग लगाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

एसीपी, बेगमपुर रमेश कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया। टीम में एसएचओ राम अवतार, एएसआइ अनिल, हेड कांस्टेबल सुधीर व कांस्टेबल मंजित मौजूद रहें। पुलिस टीम ने इलाके के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने की शुरू कर दी। 48 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को आरोपियों के बारे में सुराग मिला।

पुलिस से पूछताछ के बाद कबूला जुर्म

पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम आकाश और उसके सहयोगी ने दिया है। पुलिस ने आकाश के बारे में जानकारी जुटाई तो पुलिस को पता चला कि आकाश अभी जेल से बाहर आया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुलदीप उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आकाश ने बातया कि जेल से आने के बाद उसने पुलिस व पीडि़ता से बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। गत 23 सिंतबर को उन्होंने तीन कार व एक बाइक को आग लगाई और 24 सितंबर को दो कार व चार दो पहिया वाहनों को आग के हवाले किया। आरोपियों ने बातया कि वह चोरी के पांच मामले में शामिल रह चुके है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story