Breaking: दिल्ली में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, सीढ़ी चढ़ने को लेकर हुआ था विवाद

Breaking: दिल्ली में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, सीढ़ी चढ़ने को लेकर हुआ था विवाद
X
देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने आतंक मचा कर रख दिया है। दिल्ली के नबी करीम इलाके में बीती रात एक शख्स की शरेआम चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने आतंक मचा कर रख दिया है। दिल्ली के नबी करीम नगर के इलाके में बीती रात एक शख्स की शरेआम चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। दरअसल सीढ़ी चढ़ने को लेकर हुई कहासुनी में बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई होने लगी, इसके बाद एक युवक ने चाकू निकालकर दो युवकों की मौत हो गई है। मौके पर ही एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है एक का नाम शाहनवाज बताया जा रहा है जबकि दूसरे का नाम राजू है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। अब उन्हें इसकी आदत हो चुकी है।

पुलिस को सब कुछ पता है लेकिन बदमाशों पर कोई नकेल नहीं कस रही है। शाहनवाज नाम का शख्ज जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह आपराधिक रवैये का था, फिलहाल दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story