दिल्ली: मेट्रो के आगे 2 लोगों ने लगाई छलांग, एक व्यक्ति कैंसर से था पीड़ित

दिल्ली में येलो लाइन पर बने घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने मेट्रो के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। जिससे येलो लाइन पर कुछ समय के लिए मेट्रो बाधित रही। मृतक की पहचान 42 वर्षीय नितिन के रूप में हुई है। नितिन साकेत के सी ब्लॉक में रहता था। वहीं 55 साल के किशन लाल ने भी झिलमिल मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन मेट्रो समय पर रुक गई और किशन लाल की जान बचा ली गई।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला-
घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर व्यक्ति ने मेट्रो के सामने छलांग लगाकर व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। इसकी सुचना पुलिस को आज सुबह 11:55 पर मिली। जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति साकेत सी ब्लॉक का रहने वाला था। उसका नाम नितिन चंदोक था। नितिन ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है और ना ही पुलिस को कोई सुसाइड नोट मिला है।
Yellow Line Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 3, 2020
Delay in services between Sultanpur and Huda City Centre due to a passenger on track at Ghitorni.
Normal service on all other lines.
गले के कैंसर से था पीड़ित
नन्द नगरी निवासी किशन लाल पिछले 6 सालों से गले के कैंसर से जूझ रहा था। किशन लाल ने रेड लाइन पर बने झिलमिल मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे छलांग लगाई। मेट्रो किशन लाल को हिट करने से पहले ही रोक ली गई जिससे किशन लाल को बचा लिया गया। मेट्रो स्टेशन डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर कॉल आया था कि झिलमिल मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने मेट्रो के आगे छलांग लगा दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS