दिल्ली: उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया ने किया 10 मोहल्ला क्लीनिक और दो फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन बुधवार को नव स्थापित 10 मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) और नवनिर्मित 2 फुट ओवर ब्रिजों को दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) की जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) उपस्थित रहे।
दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक
सिसोदिया ने चिराग दिल्ली और शेख सराय में दो फुट ओवर ब्रिजों का उद्घाटन करने के साथ ही दक्षिणी दिल्ली विधानसभा के ही कृषि विहार-पंचशील एन्क्लेव और सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में पीछे खिड़की एक्सटेंशन की सड़क पर दो और फुटओवर ब्रिज बनाने का शिलान्यास किया। इन दोनों फुट ओवर ब्रिजों के बनने से इन सड़कों पर रही दुर्घटनाओं पर रोक लग जाएगी।
घर के नजदीक मुहैया होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
वहीं सिसोदिया ने सीआर पार्क, ग्रेटर कैलाश 1, ग्रेटर कैलाश 2, शाहपुर जाट, खिड़की फ्लैट्स, सावित्री नगर, चिराग दिल्ली, मिलनेनियम पार्क और शेख सराय क्षेत्रों में 10 नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया। इससे लोगों को अपने घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया होगी।
सिसोदिया ने कहा- वादों को हकीकत में बदला
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का क्षण है क्योंकि हम अपने वादों को वास्तविकता में बदलते हैं। अक्सर, मंत्री वादा तो बहुत करते हैं लेकिन वादे को निभाने में नाकाम रहते हैं। इसलिए मैं वास्तव में खुश हूं कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा में पुलों और मोहल्ला क्लीनिकों पर किया गया वादा पूरा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज की ईमानदार प्रतिबद्धता के कारण यहां विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। मैं उन्हें गंभीरता से काम करने और यहां विकास लाने के अपने संकल्प के लिए सराहना करता हूं, और मैं दिल्ली के लोगों को भी श्रेय देना चाहूंगा, जिन्होंने एक ईमानदार राजनेता सौरभ भारद्वाज को वोट देकर विधायक बनाया है।
इस अवसर पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि खिड़की एक्सटेंश, चिराग दिल्ली, सावित्री नगर और ग्रेटर कैलाश जैसे क्षेत्रों में और मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS