प्रति किलो प्याज पर लाभ ले रही AAP सरकार, कीमतों में उछाल के पीछे चल रही कालाबाजारीः मनोज तिवारी

प्रति किलो प्याज पर लाभ ले रही AAP सरकार, कीमतों में उछाल के पीछे चल रही कालाबाजारीः मनोज तिवारी
X
तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली सरकार (Delhi Govt) पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में प्याज की कीमतों में 300 प्रतिशत आये उछाल के पीछे कालाबाजारी (Black Market) प्रमुख कारण है। दिल्ली सरकार इस कालाबाजारी को रोक पाने में पूरी तरह विफल है क्योंकि इसमें उनकी पार्टी और उनकी सरकार के लोग भी शामिल हैं।

दिल्ली में प्याज (Onion) की बढ़ी कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है और दिल्लीवासियों को भारी परेशानी हो रही है। इस पर दिल्ली भाजपा (BJP) ने दिल्ली सरकार (Delhi Govt) पर मुनाफा खोरी का आरोप लगाया है।

भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केन्द्र 22 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सरकारी दुकानों पर प्याज बेच रही है और लोगों को प्याज से किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिये दिल्ली सरकार को 15.90 रुपये में प्याज दे रही है, लेकिन उसी प्याज को दिल्ली सरकार 23.90 रुपये प्रति किलो में बेचने की मात्र घोषणा कर रही है। इससे स्पष्ट है कि दिल्ली सरकार जनता को दी जाने वाली केन्द्र सरकार की योजनाओं में भी लाभ कमा रही है।

सरकार का काम लाभ कमाना नहीं, जनता को लाभ देना

तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार प्याज पर प्रति किलो 8 रुपये का लाभ किसके लिए ले रही है। सरकार का काम लाभ कमाना नहीं होता है बल्कि जनता को लाभ देना होता है। जब केन्द्र सरकार की एजेंसियां इससे कम दरों पर लोगों को प्याज दे रही हैं और उसमें उनका लाभ भी शामिल है तो दिल्ली सरकार इतना बड़ा लाभ किसके लिए एकत्र कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि यह पैसा किसकी जेब में जायेगा, यह दिल्ली सरकार को स्पष्ट करना चाहिये। अभी यह भी तय नहीं है कि दिल्ली सरकार आम लोगों को प्याज देगी भी या कुछ खास लोगों तक ही इस योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा। क्योंकि दिल्ली की जनता को घोषणा मंत्री की बातों पर अब कोई भरोसा नहीं रह गया है।

प्याज की कालाबाजारी में आप के लोग भी शामिल

तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में प्याज की कीमतों में 300 प्रतिशत आये उछाल के पीछे कालाबाजारी प्रमुख कारण है। दिल्ली सरकार इस कालाबाजारी को रोक पाने में पूरी तरह विफल है क्योंकि इसमें उनकी पार्टी और उनकी सरकार के लोग भी शामिल हैं। सरकार के संरक्षण से बिचैलिये आम जनता की आंखों से आंसू निकाल रहे हैं और सरकार मूक दर्शक बनकर देख रही है क्योंकि परोक्ष रूप से इसमें उसके लोग भी शामिल हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story