मौसम की जानकारी: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, पारा गिरने से ठंड बढ़ी

मौसम की जानकारी: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, पारा गिरने से ठंड बढ़ी
X
मौसम की जानकारी (Mausam Ki Jankari): दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

मौसम की जानकारी: दिल्‍ली और एनसीआर के इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। जहां कुछ दिनों से बारिश बंद होने के साथ थोड़ी ठंड से भी राहत मिली थी, लेकिन आज एक बार फिर से तेज हावओं के साथ तापमान में गिरावट हो गई है। जिस कारण ठंड बढ़ गई है।

बता दें कि दिल्‍ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों से हवाओं रुख बदलना शुरू हुआ था। जिस वजह से मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ साथ वारिश होने की संभावना जताई थी।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय पर पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ और मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते उत्‍तर भारत के भागों में मौसम बदल रहा है। जिससे यह मंगलवार सुबह तक बारिश होने के बाद आगे निकल जाएगा। इसके बाद मौसम कुछ समय के लिए शुष्क रहने की उम्मीद है।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15 जनवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्‍तर भारत में आ सकता है, जिससे एक बार‍ फिर से बारिश 16 जनवरी से दिल्‍ली और एनसीआर के शहरों में तेज बारिश की संभावना बन सकती है। वहीं बारिश होने की वजह से अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्‍ली और आसपास के शहरों में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिल सकता है।

Tags

Next Story