हौज काजी मामला: मंत्री इमरान हुसैन ने विजय गोयल और मनजिंदर सिरसा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

हौज काजी मामला: मंत्री इमरान हुसैन ने विजय गोयल और मनजिंदर सिरसा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
X
दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने आज दिल्ली के हौज काजी मामले पर बयानबाजी को लेकर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने आज दिल्ली के हौज काजी मामले पर बयानबाजी को लेकर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन्होंने आरोप लगाया था कि जब चांदनी चौक मंदिर में तोड़फोड़ की गई तो इमरान हुसैन वहां मौजूद था।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक मनजिंदर सिरसा ने कहा था कि जब मंदिर में तोड़फोड़ की जा रही थी उस समय केजरीवाल के मंत्री इमरान हुसैन मौजूद रहे। सिरसा के इस बयान पर इमरान हुसैन ने शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने आईपीसी की धारा 505 (1) (सी), 153 के तहत कार्रवाई की मांग की है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा था कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया है कि दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने रात में यहां आकर इस झगड़े को तूल दिया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story